NEWSPR DESK : VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता के निर्मम हत्या पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बयान सामने आया है.मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है। सरकार ने इस पूरे मामले को पूरे गंभीरता से ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी से सीधी बातचीत की है।
विजय चौधरी ने कहा कि किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा खुद सीएम नीतीश ने मुकेश सहनी से बातचीत की है ।बात एक-एक पहलू पर की है। इस बात पर भी चर्चा हुई है कि क्या कोई पहले की है दुश्मनी।नीतीश कुमार ने एसआईटी गठन करने का निर्देश दे दिया है।बिहार में सुशासन स्थापित है।
राजद द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष का काम लाक्षण लगाना है। अपने शासन को क्यों नहीं याद करते हैं राजद के लोग।सीएम नीतीश ने डीजीपी से भी की है बात जल्द से जल्द कार्रवाई करने को दिया है निर्देश जो लोग होंगे दोषी न्याय के तहत होगी कार्रवाई।
नीति आयोग की रिपोर्ट पर विजय चौधरी ने कहा कि संघर्ष करते हुए बिहार आगे बढ़ रहा हर मानक पर काम हो रहा देश का बजट पेश होगा तो निश्चित तौर पर बिहार को कुछ अच्छा मिलेगा।आईएएस संजीव हंस के आवास पर छापेमारी पर बोले मंत्री विजय चौधरीने कहा कि ED साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।अगर गलत होंगे कार्रवाई होगी ईडी अपना काम कर रही है।