भागलपुर पवित्र महीना सावन में कांवड़ियों के चलने का सिलसिला जारी है सातवें दिन पटना से आए 300 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था 54 फिट का आकर्षक कांवड़ के साथ सुल्तानगंज से जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए कांवड़िया पथ पर इन श्रद्धालुओं ने माहौल बना दिया है महादेव के भजनों पर ढोल झाल के धुन पर नाचते गाते बैधनाथ धाम जा रहे हैं। श्रध्धालु बताते हैं कि 2007 से बैधनाथ धाम जा रहे हैं और बाबा मनोकामना पूरी कर देते हैं इसलिए जाने में भी कोई परेशनी नही होती है कांवड़ लगभग 500 किलो का है और 9 श्रध्धालु इसे उठाते हैं ये सभी श्रध्धालु बैधनाथ धाम पहुचेंगे और महादेव का जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा अजगैबीनाथ नगरी से बैधनाथ नगरी तक बोल बम बोल बम गुंजायमान है।