भागलपुर जिले के कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से कांवर में जल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम की 112 वीं कांवर यात्रा पर निकले पड़ाव संघ के कांवरिया द्वितीय पड़ाव स्थल शिव शक्ति मंदिर सन्हौला पहुंचने पर स्थानीय विधायक पवन कुमार यादव ने सन्हौला वासियों संग किया भव्य स्वागत विधायक पवन कुमार यादव द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों एवं शिव भक्तों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन सहित भव्य भंडारे का आयोजन किया गया शिव भक्त कांवरियों की सेवा में तत्पर दिखे विधायक पवन कुमार यादव, खुद से परोसा कांवरियों को भंडारा, मंदिर परिसर में विधायक पवन कुमार यादव द्वारा भव्य पंडाल एवं रंगमंच का निर्माण कराया गया था जहां कानपुर के चर्चित भजन गायक सुरजीत सिंह अलबेला के अलावा रानी कौर,आरोही झा, रिया सोनी, ऋषिका राज, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, मुकुल बाजपेई व नृत्य नाटिका अमर तिलकधारी ग्रुप ( कानपुर) ने भजन के जरिए कांवरियों को भक्ति सागर में गोते लगवाए,
पड़ाव संघ की 115 किमी की यात्रा कहलगांव से निकली है जो भजन – कीर्तन करते आगामी पांच अगस्त 5 अगस्त तृतीय सोमवारी को बासुकीनाथ पहुंचकर बाबा बासुकीनाथ के दरबार में जलाभिषेक कर पूर्ण होगी, यात्रा में करीब तीन हजार कांवरिया शामिल है, 61, 41 व 31 फीट का अद्भुत कांवर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया की साथ चलने वाले कांवरियों के लिए यात्रा के क्रम में संघ के द्वारा उपचार हेतु मेडिकल सेवा,शिकंजी, चाय, डैमेज बम रेस्क्यू,चलंत शौचालय, पड़ाव स्थल पर फॉगिंग सहित विशेष सेवा मुहैया कराया जाता है. आगे के पड़ाव पर भोजन, फलारी सेवा की व्यवस्था की गई है सन्हौला भाजपा अध्यक्ष राकुमार चौधरी, दिलीप मिश्रा, सुभाष भगत,नवीन पासवान, कन्हाई यादव, गौतम चौधरी,अविनाश यादव, डॉक्टर प्रवीण,सुधांसु झा, सुरेंद्र मंडल, कौशल तांती,पवन चौधरी,सुनील यादव,अरूण यादव, जितेंद्र साह, हेमंत भगत,राकेश यादव,रामदेव हांसदा,दिनेश कुशवाहा,शिव शक्ति मंदिर के अध्यक्ष शंकर शर्मा आदि लोग विधायक जी के साथ सेवा में समर्पित रहे।