रिपोर्ट-अजित सोनी
गुमला: बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां भाकपा माओवादियों द्वारा पालकोट थाना की पुलिस और सुरक्षा बलों को बम विस्फोट कर उड़ाने की योजना थी. जो पुलिस टीम की तत्परता से फेल हो गयी है. बताया जा रहा है कि बसिया अनुमंडल की पुलिस ने पालकोट थाना के बिलिंगबीरा से तीन किमी दूर धोती घाट के रास्ते में बिछाया हुआ सात घातक केन बम बरामद किया है. इन बमों को हर पांच, 10 व 15 फीट की दूरी पर बिछाया गया था.
दरअसल, नक्सलियों की मंशा छापामारी में आने वाली पुलिस टीम सुरक्षा बलों को उड़ाने की थी. रविवार को जब नक्सलियों की गतिविधि की सूचना गुमला पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन को मिली तो पुलिस की टीम हरकत में आ गई और गुप्त सूचना पर छापेमारी करनी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान धोती घाट में लैंड माइंस बिछा हुआ मिला. जिसके बाद बीडीडीएस की टीम ने धोती घाट पहुंचकर सभी लैंड माइंस को बरामद कर लिया.
बता दे, जंगल में सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर खुदी मुंडा और उसके दस्ते द्वारा बम बिछाया गया था. गुमला एस पी हरदीप पी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस टीम लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रही है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.