NEWSPR DESK-कुछ समय पहले ही बिहार के सुपौल में नर्सरी का एक छात्र अपने स्कूल के बैग में बंदूक लेकर स्कूल आया था और तीसरी कक्षा के एक छात्र को गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसके बाद अब ऐसा ही एक मामला मोतिहारी से सामने आया है जहां पर एक छात्र स्कूल की बाग में हथियार लेकर पहुंच गया. छात्र के द्वारा स्कूल में गन लाए जाने के बाद हरकंप मच गया.
मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत के श्रमिक हाई स्कूल बलुआ का है जहाँ नवी वर्ग के छात्र द्वारा पिस्टल लेकर आने पर हरकंप मच गया. यह छात्र बंदूक को छात्रों के गणपट्टी पर सटाकर डरा रहा था. हल्ला होने के बाद हेड मास्टर यहां पर पहुंचे इसके बाद छात्र से डांट फटकार कर हथियार छीन लिया गया. वही इस संबंध में हेड मास्टर अभय कुमार ने बताया कि पकड़ा गया हथियार पिस्टल नहीं है यह चिड़िया मारने वाला एयर गन इसे पुलिस को सोप दिया जाएगा वही इस बारे में थाने को जानकारी दे दी गई है.