वंदे भारत ट्रेन में सवारी कर रहे युवक के बैग से निकला 50 लाख कैश, रेल पुलिस के उड़े होश

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटना जंक्शन पर बंदे भारत एक्सप्रेस से एक युवक को ट्रॉली बैग के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है।बैग के खुलते ही रेल पुलिस के होश उड़ गए।दरअसल ट्रॉली बैग में 50 लाख कैश लेकर गिरफ्तार बजरंग पटना में डिलिवरी देने आया था। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के काेयला काराेबारी पवन ठाकुर का 50 लाख रुपए आरपीएफ ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धर लिया। पवन की रकम हैंडलर बजरंग कुमार ठाकुर रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस से रांची से लेकर लाल रंग के ट्राॅली में पटना आया था वही पटना जंक्शन पर शनिवार की रात काे पहुंचा था।

आरपीएफ जीआरपीएफ और आयकर विभाग की टीम ने घंटाें बजरंग कुमार ठाकुर से पूछताछ की पुछताछ में उसने बताया कि यह रकम पवन ठाकुर का है। जिस रकम को पटना में किसकाे देना था, जंक्शन से बाहर निकलने के बाद पवन या उसका काेई आदमी फाेन करता ताे उसे जाकर वह डिलिवरी कर देता। सूत्राें के अनुसार, पवन काे नाेटिस देकर बुलाया गया है।जांच पूरी हाेने के बाद पवन पर पीएमएलए यानी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज भी हाे सकता है।

Share This Article