एसएम कॉलेज घाट पर दर्जन महिलाओ को आपदा मित्र ने डूबने से बचाया

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-भागलपुर में एसएम कॉलेज घाट पर दर्जनों महिला को आपदा मित्र ने डूबने से बचाया।बरारी घाट एवं बुढ़ानाथ घाट में स्नान करने के दौरान आपदा मित्र एवं गोताखोर ने गंगा में अचानक खतरे के निशान के ऊपर पानी आने से दर्जनों महिलाएं बच्चे को डूबने से बचाया।गंगा स्नान करने के लिए बरारी सीढ़ी घाट में काफी जल स्तर बढ़ा हुआ है इसलिए सीढ़ी से बांस ब्राइटनिंग से हटकर ही स्नान करें ।

सभी घाटों पर पुलिस की भी तैनाती की गई है, जगदीशपुर अंचलाधिकारी स्मिता कुमारी के द्वारा प्रत्येक घाट पर नियुक्त किया गया है कि किसी तरह का घटना घटित ना हो जैसे कि बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट, एसएम कॉलेज घाट, बुढ़ानाथ घाट पर एसडीआरएफ संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी को प्रत्येक घाट पर मुस्तैद से ड्यूटी लगाया जाता है 24 घंटा आपदा मित्र एवं गोताखोर ड्यूटी पर तैनात हैं प्रत्येक घाटों पर आपदा मित्र अमित कुमार, सनी महाल्दार, सनोज कुमार पासवान, गोरेलाल ,मुनीलाल शाह, तुलसी यादव, आशीष रंजन, संजीव कुमार, ने सुशील यादव, संनी मालदार, कुंदन कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद आबिद, अमरजीत कुमार, मोहम्मद अल्ताफ सभी गोताखोर एवं आपदा मित्र अपने कार्य पर तैनात हैं।

Share This Article