NEWSPR DESK- PATNA- बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बड़ा ही अनोखा बयान दे दिया जिससे चारों तरफ चर्चा होने लगी है आपको बता दे की अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने के चक्कर में खुद के सहयोगियों पर भी अनोखा अभियान दे दिया है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में राजनीति का स्तर काफी नीचे गिर गया इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी विरोधी पार्टी बल्कि खुद की पार्टी और सहयोगी पार्टी पर भी ऐसा कहने का आरोप लगा दिया।
वही दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजनीति का स्तर बेहद ही घटिया हो चुका है सभी पार्टियों समाज को जात-पात और धर्म में बांट रही है राजनीति की सोच भी बेहद गिरती जा रही है यही कारण है कि सभी दल समाज को जात-पात धर्म में बांट रहा है उनकी यह बात न सिर्फ रजत और कांग्रेस के लिए बल्कि भाजपा जदयू और लोजपा के साथ हम के लिए भी कहा गया है।
वही आपको बताते चले की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी करीबी माना जाता है दिलीप जायसवाल को लिहाजा या बिहार की एनडीए सरकार में राजस्व मंत्री हैं वे 2009 में पहली बार मलक बने थे उसके बाद में अब तक तीसरी बार विधान परिषद सदस्य भी चुने गए हैं लेकिन सवाल लिया है कि जब उन्हें इस बात की जानकारी है कि अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है तो फिर ऐसा बयान क्यों देना है।
बताया जा रहा है कि वह सच में अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं या फिर संगठन ही शक्ति मानने वाली पार्टी ने कुछ लंबा प्लान किया है आगामी चुनाव को लेकर तमाम तरह की राजनीतिक गतिविधियां भी देखने को मिल रही है।