अंतर जिला अपराधी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, लूट के मामले में हुई गिरफ्तारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- गया जिला पुलिस ने अंतर जिला अपराधी गिरोह के चार सदस्यों को लूट के 30 हजार 500 सो रुपए एक सोने का लॉकेट व कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल दो देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

 

 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता मे बताया कि गिरोह के सदस्यों ने गया बेलागंज जहानाबाद और पटना में 35 दिनों के अंदर माइक्रोफाइनेंस बैंक कर्मचारियों के साथ लूटपाट के साथ अन्य दर्जनों कांड का अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी ।

 

 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधीयो के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम की गठन की गई थी सूचना थी कि गिरोह के दो सदस्य बेलागंज थाना क्षेत्र में छुप कर रह रहे हैं सूचना के आधार पर बेलागंज थाना के बेला बाजपुर गांव में छापामारी कर गिरोह के मुख्य सरगना बिट्टू कुमार उर्फ संतन कुमार और शुभम कुमार को लूट के 30 हजार 500 सौ रुपए एक सोने के लॉकेट दो देसी कट्टा दो मोबाइल और एक जिंदा कारतूस एवं अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि दोनों किराए पर रूम लेकर यहीं से रेकी करते थे दोनों अपराधियों के निशान देही पर गिरोह के दो अन्य सदस्य सहयोगी अपराधकर्मी सोनू कुमार उर्फ विकास कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार सोनू कुमार मखदुमपुर का रहने वाला है ।

 

 

वहीं गौतम कुमार मखदुमपुर के कमालपुर गांव का रहने वाला है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बिट्टू पूर्व में मर्डर केस में भी शामिल था ।

Share This Article