NEWS PR DESK – नीतीश कैबिनेट ने कुल 31 एजेंडों पर मुहर लगई है। बता दे की पटना को चार अंचल में बांटा जाएगा. जिसमें पाटलिपुत्र, पटना सिटी, दीदारगंज और पटना सदर चार अंचल में बांटने की कैबिनेट से स्वीकृत दी गई है।
इसी के साथ और भी प्रमुख एजेंडो पर मोहर लगी है।कैबिनेट बैठक में स्थानीय नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति मिली है। 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय औषधालय राज भवन पटना,राजकीय 38 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडल अस्पतालों, दो दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों, तथा राजकीय साधारण पटना उच्च न्यायालय पटना के लिए दंत चिकित्सक के 770 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।