NEWSPR DESK – आकासा एयरलाइंस के विमान से 6 दिन के बच्चे को बेंगलुरु ले जा रहे दो लोगो को संदेह होने पर रोक लिया गया। दोनों के नामों में भिन्नता और उनकी गतिविधियों पर संदेह के साथ बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में उम्र छह दिन दर्ज पाई. मामला बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है जहाँ गुरुवार की शाम बर्थ सर्टिफिकेट पर शक होने पर छह दिन के नवजात को रोक लिया गया।
यात्रियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।जिसके बाद महिला यात्री निधि सिंह ने बच्चे को चंदौली के पं. दीनदयाल नगर स्थित अस्पताल से 50 हजार रुपये में खरीदने की बात कबूली। बताया की बच्चे को अपनी बहन के लिए लेकर बेंगलुरु जा रही थी।वही थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि महिला व सहयात्री से पूछताछ की जा रही है। यह बच्चा चंदौली के किसी हॉस्पिटल से चुराया या गायब किया गया है। विस्तृत जानकारी पूछताछ पूरी होने के बाद मिल सकेगी।