बक्सरः उफनती गंगा नदी और उसके सहायक नदियों में भी जलग्रहण विस्तार अब जिले के चेतावनी बिन्दु के करीब पहुँच चुका है। जिला प्रशासन बक्सर अब एलर्ट मोड़ में दिनरात कंट्रोल स्थापित कर पूरी तरह किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हो चुका है। केंद्रीय जल आयोग के कनीय अभियंता कन्हैया कुमार के रिपोर्ट के मुताबिक आज दिन के 12 बजे बक्सर में चेतावनी बिन्दु 59,430 मीटर से महज 86 सेंटीमीटर नीचे 58,450 मीटर दिन के 12 बजे रिकॉर्ड किया गया।
बक्सर जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखण्ड इलाके में गंगा नदी का जलग्रहण विस्तार निचले इलाके में प्रारंभ होते ही बक्सर कोइलवर तटबन्ध की सुरक्षा के साथ-साथ प्रत्येक किमी पर होमगार्ड के जवान सहित बाढ़ नियंत्रण विभाग के फ्लड फाइटिंग टीम 24/7 तैनात कर दिया गया है।
जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं तटबन्ध का निरीक्षण कर कई निर्देश जारी करते हुए जिले के आपदा प्रबंधन विभाग को पशु चारा समेत बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत कैम्प की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश जारी कर दी। बताते चले कि बक्सर जिले में वर्ष 2013 , 2016 , 2018 के बाढ़ में विभाषिका को देखते हुए इस बार पर्याप्त मात्रा में नाव , गोताखोर , राहत कैम्प की तैयारियॉँ पूरी की गई है ।
बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट