NEWSPR DESK- भागलपुर में एनएच 80 पर डायवर्सन गंगा के जलस्तर बढ़ने से बह गया डायवर्सन ह्यूम पाइप के साथ टूट गया। सबौर में 10 मीटर में डायवर्शन बह गया। अब सड़क पर 2 फिट हिस्सा बचा है जिसपर लोग खतरे से खेलकर पार कर रहे हैं वहीं प्रशासन के रोक टोक के बाद भी लोग बैरिकेड तोड़कर बाइक लेकर भी जा रहे हैं वहीं कुछ लोगो ने आवागमन के लिए नाव का सहारा लिया है।
एनएच 80 का 50 फिट हिस्सा पिछले दिनों भी ध्वस्त हुआ था जलस्तर घटने पर यहां कार्य कराया गया था यह राष्ट्रीय राजमार्ग भागलपुर को झारखंड से जोड़ता है। स्थानीय लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।