NEWSPR DESK:जिलेभर में सोमवार को मुरली मनोहर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अर्द्धरात्रि 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की के जयघोष से शहर व गांव के ठाकुरबाड़ी और मंदिर गूंज उठा। ऊं नमो भगवते वासुदवाय नमः के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। हालांकि, अष्टमी का मान दो दिन रहने के कारण कई जगहों पर मंगलवार को भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धालु मनाएंगे।
दिनभर उपवास रखने के बाद शाम में श्रद्धालु ठाकुरबाड़ी व मंदिरों में पहुंचने लगे। अर्द्धरात्रि में जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, चारों दिशाएं शंख ध्वनि और घंटे की आवाज से गूंज उठी। शहर के हिरण्य पर्वत पर स्थिति हिरण्येश्वर धाम, बाके बिहारी मंदिर गढ़पर सोहसराय अड्डापर, पावापुरी, हरनौत, हिलसा, राजगीर, सरमेरा, अस्थावां, रहुई व अन्य जगहों पर मुरल मनोहर को छप्पन (56) भोग भी लगाए गए। इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर एक खास संजोग बन रहा है द्वापर युग में जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म के समय जो नक्षत्र का योग बन रहा था आज वही संजोग बन रहा है।