मंत्री श्रवण कुमार का बयान, कहा ‘एनडीए में कोई भी बैकफुट या फ्रंटफुट पर नहीं’

PR Desk
By PR Desk

नालंदाः आगामी चुनाव को लेकर एनडीए में खींचतान लगातार जारी है। तभी तो विधानसभा चुनाव के पूर्व जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल करने की तैयारी चल रही है, हालांकि इस बात को लेकर फिलहाल एनडीए में सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर आगे हैं तो भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर बैकफुट पर दिखाई दे रही है। जहां एनडीए बनाम आरजेडी लड़ाई बनाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं वर्तमान में इस खीचतान में जदयू और बीजेपी खुद शामिल हो गई है। हालांकि इस बात को नकारते हुए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की एनडीए में ना ही कोई बैक फुट पर है और ना ही कोई फ्रंट फुट पर खड़ी है। सभी एनडीए में एक समान है और सीटों का तालमेल आपसी मिल्लत और प्रेम के साथ सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एनडीए में सीटों का बंटवारा को लेकर कोई भी मुद्दा नहीं है। मिल बैठकर इसका हल निकाला जाएगा। जीतन राम मांझी को पार्टी में शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है इस दल से उस दल में आना जाना लगा रहता है। चुनाव के वक्त इस तरह की चर्चाएं चलती ही रहती है। लेकिन एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। एनडीए में सभी समस्याओं का हल मिल बैठकर समस्या का हल निकालेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से हासिल कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। वहीं बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने आज राजगीर के मेयार गांव में 31 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास व 156 लाख की लागत से बने राजगीर छबीलापुर पक्की सड़क का उद्घाटन किया।

Share This Article