पटना के डॉक्टर से साढ़े 4 करोड़ की ठगी, भरोसा दिलाकर 8 साल तक ठगी करता रहा कर्मी

Patna Desk

NEWSPR DESK – बिहार की राजधानी पटना में प्रमुख ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर बृजलाल से साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी की खबर सामने आई है। बता दे डॉ. बृजलाल के कर्मी ने ही बीते 8 सालों के भीतर धीरे-धीरे करके यह रकम खाते से निकाल ली। इस संबध में डॉक्टर ने कर्मी उसकी पत्नी और बेटे-बेटी पर केस दर्ज करवाया है.

पुलिस ने ब्रजेंद्र और उसकी पत्नी को सोमवार सुबह दरभंगा से गिरफ्तार किया है। बता दे आरोपी गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद में रह रहा था। वह 15 साल पहले डॉक्टर बृजलाल के संपर्क में आया था।वही उसकी पत्नी एक निजी कंपनी का बीमा करती थी। ब्रजेंद्र के कहने पर डॉक्टर ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और खुद का बीमा करवाया। बाद में डॉक्टर को भरोसे में लेकर वह उनका घरेलू काम करने लगा। धीरे-धीरे कर डॉक्टर एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर कर साजिश के तहत चेक से रुपये निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ब्रजेंद्र ने डॉक्टर के बीमा के कागजात और बैंक में मोबाइल नंबर बदल दिए। उसने डॉक्टर की जगह बैंक में अपना मोबाइल नंबर दे दिया। यह पुरा खेल साल 2016 से लेकर 2024 के बीच चला,उसने करोड़ों रुपये की निकासी कर ली।

Share This Article