मुंगेर में गंगा का जलस्तर 38.70 मीटर पर स्थिर,खतरे के निशान मात्र 63 सेंटीमीटर नीचे

Patna Desk

NEWSPR DESK :- मुंगेर में गंगा का जलस्तर 38.70 मीटर पर स्थिर हो गया जो कि खतरे के निशान मात्र 63 सेंटीमीटर नीचे है । पर जिन इलाकों में गंगा का पानी फैल गया वहां पिछले 15 दिनों से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है । कई स्कूल बाढ़ के जद में आ गया तो । कई घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। हम बात करें बरियारपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर का तो 20 से 25 घर पूरी तरह बाढ़ के पानी के जद में आ चुका है।

जिस कारण यहां के लोगों का जीवन काफी कष्टमय हो गया है । यहां सबसे ज्यादा दिक्कत पशु धन को हो रहा है । जिसे सूखा चारा और हरा चारा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की स्थिति काफी गंभीर है पशुओं के लिय चारा की कमी हो गई है । जिला अभी तक बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं होने के कारण जिन इलाकों में पानी फैला है वहां के ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । हरा चारा लाने के लिए गंगा के उस पार जाना पड़ता है। जो काफी जोखिम भरा होता है । अब सरकार की और इन इलाकों के लोगों टकटकी लगाए बैठे है कि उन लोगों को सरकार के तरफ से कुछ राहत मिल।जाय ।

Share This Article