नीलगाय की हत्या को लेकर दो गांवों के बीच तनाव, अधिकारी को किया गया तैनात

Sanjeev Shrivastava

PATNA : औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के स्थित रामपुर गाँव के बधार में, नील गाय को मारने को ले कर। गया जिला के खटनही और रफीगंज के रामपुर गाँव के बीच जम कर खूनी झड़प हुई। इस मामले की जानकारी मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुँच, गाँव के ग्रामीणों को समझ बुझा कर मामला शांत कराया।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के टीम मौके पर पहुचकर नीलगाय का अंतिम परीक्षण हेतु सेम्पल लिया और शेश अवशेष को दफना दिया गया। वहीं इस मामले में नीलगाय को मारने के आरोप में तीन लोगों पर प्रथमिकी दर्ज करते हुये कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

वहीं इस घटना के बाद इलाके में माहौल गर्म है जिसको देखते हुए इलाके में वरीय अधिकारी एसडीपीओ अनूप कुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह, कासमा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह, दंगा नियंत्रण प्रभारी सुरेंद्र दास, वन विभाग के रेंजर राजेंद्र प्रसाद निराला दलबल के साथ पहुंचे एवं पुलिस बल की तैनाती की गई।

Share This Article