BPSC का बोर्ड लगा कर घूमना शिक्षक को पड़ा महंगा,शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

Patna Desk

NEWSPR DESK- BPSC से चयनित शिक्षक राजकुमार को कार पर बीपीएससी का बोर्ड लगा कर घूमना महंगा पड़ गया. मामला ठकराहा प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय के शिक्षक का है जिनका कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगा तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया है।

मामले की जांच के बाद डीपीओ योगेश कुमार ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आदेश पर की गई है।शिक्षक पर मोटर अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप है। बताया जाता है कि कार पर शिक्षक ने राजकुमार, बीपीएससी शिक्षक, प्रखंड संसाधन केंद्र ठकराहा का बोर्ड लगाया था।जिसपर सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत डीपीओ ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरिया निर्धारित किया गया है।

Share This Article