BIG BREAKING- पुलिस को देख भाग रहे थे शराब तस्कर, तभी खदेड़ कर स्कॉर्पियो को पकड़ा भारी मात्रा में शराब बरामद

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कटिहार के कचना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पश्चिम बंगाल से शराब का बरा खेप लेकर कचना की सड़क होकर आ रहे हैं । तुरंत सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद ने अपने दल बल लेकर गजन पुल के पास तस्कर का इंतजार करने लगे ।

 

 

जैसे ही तस्कर कचना पुलिस को देखा तो गाड़ी घूमाकर गोन्धरा सड़क की ओर भागने लगे कचना पुलिस तस्कर का पीछा करने लगे कुछ ही दूर सड़क के किनारे तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हो गऐ । पुलिस ने तुरंत तीनों स्कॉर्पियो को जब्त कर कचना थाना लाया और एक गाड़ी मै पुलिस लिखा नजर आ रहा था।

 

 

वही इस संबंध में कचना थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि पश्चिम बंगाल से तीन स्कॉर्पियो में शराब लाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में मेरे नेतृत्व में कचना पुलिस गजन ब्रिज के पास तस्कर का इंतजार कर रहे थे । पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर तस्कर पीछे की ओर भाग रहे थे जिसका पीछा की गई।

 

 

लेकिन गोन्धरा सड़क के पास तीनों स्कॉर्पियो छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए तस्कर भागने में सफल हो गया । तीनों स्कॉर्पियो में विदेशी शराब भरे हुए थे । शराब के कार्टून खोलने के उपरांत 630 लीटर विदेशी शराब थे ।

 

 

पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है गाड़ी मालिक के ऊपर मध्य निषेध एक्ट के तहत कचना थाना में मुकदमा दर्ज की जा रही है आखिर सवाल उठता है कि क्या शराब तस्करों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है कितने भारी मात्रा में शराब आखिर कहां जा रही थी इसका पता लगाना प्रशासन का काम है।

Share This Article