बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में नेताओं का इधर-उधर होना लगातार जारी है। इसी कड़ी में चिराग पासवान की पार्टी से अलग होकर लोजपा(रामविलास) के प्रवक्ता नवल किशोर शर्मा ने पार्टी को बाय-बाय कर दिया है। वहीं अब ये पुराने घर वापस लौट गए हैं यानि जदयू में इनकी पुनर्वापसी हो गई है।
चिराग पासवान के चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस पासवान का केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलना चिराग को कुछ नागवार गुजरा है लेकिन चिराग की कुछ गतिविधियों को भाजपा के शीर्ष नेता कुछ भांपे होंगे तभी पारस को बुलाए हैं और उन्हें राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। ।
इससे चिराग का कद एनडीए में जरुर कुछ घटता हुआ नजर आ रहा है। इधर लोजपा(रामविलास) के प्रवक्ता नवल किशोर शर्मा का पार्टी छोड़ना और फिर से जदयू के साथ आ जाना कहीं न कहीं चिराग के जनाधार को कमजोर जरुर साबित कर रहा है। अब आगे देखना ये है कि नीतीश के विकास के आगे सभी बौना साबित होकर इनके पीछे चलने को राजी हो जाएंगे।