मोतिहारी के सुगौली प्रखंड़ से बहनेवाली सिकरहना बूढ़ी गंडक नदी में तीन बार बाढ़ का पानी आने से चारों ओर कटाव की स्थिति ज्यादा उत्पन्न हो गई। नदी किनारा काटते हुए तट पर बसे लोगों में भय व्याप्त है। माली पंचायत के ग्रामीणों में कटाव को देखकर डर बना हुआ है। गौरतलब हो कि सिकरहना बूढ़ी गंडक नदी किनारे बसे लालपरसा धूमनी टोला,कचहरिया टोला,डुमरी सहित अन्य गांव के लोग बाढ़ व कटाव की मार को झेलते आ रहें हैं। ना तो इन्हें कोई पुछने वाला और ना ही कोई देखने वाला अपनी बेबसी पर आंसू बहाने के सिवाय और कुछ नहीं बचा है इन लोगों के पास।
ग्रामीण रामविनय चौधरी,श्रद्धा ब्रिज सहनी,हरिशंकर सहनी ने बताया कि नदी में पानी कम होने से इस बार कटाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। नदी का रुख गांव के ठीक सामने आकर अपना आसियाना बना चुका है। विडंबना की बात यह है कि आज तक रिंग बांध नहीं बनवाया गया। साथ ही ससमय रहते वक्त में भी इसपर आला अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है।