लैंड फॉर जॉब मामले मे लालू यादव की बढ़ी मुस्किले तों बोले मंत्री सुमित सिंह,ये कानूनी प्रक्रिया है

Patna Desk

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने बीते दिनों राजद के सदस्यता अभियान के दौरान पटना के ट्रैफिक एसपी के द्वारा राजद के कार्यकर्ताओं की गाड़ी के काटे गए चालान पर बोला कि चालान नियम के तहत हुआ होगा. जनता दल यूनाइटेड मे कहीं कोई गाड़ी गलत तरीके से नहीं लगी है । RJD के पास JDU का कोई वीडियो होता तो पार्टी जारी कर चुकी होती। लैंड फॉर जॉब मामले मे लालू प्रसाद पर केस चलाने के मामले पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष का मामला नहीं है ये कानूनी प्रक्रिया है. जाँच मे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अगर आरोप हैं तो जाँच होने देना चाहिए .

अगर आप सही हैं तो जाँच होने मे कोई परेशानी नहीं..मेरे ऊपर भी कई आरोप थे मैंने जाँच मे सहयोग किया आज आपके सामने हूं। बिहार मे IPS के इस्तीफे पर मंत्री सुमित सिंह की सफाई.अधिकारी स्वेछा से इस्तीफा दे रहे. सरकार मे कहीं किसी पर कोई दवाब नहीं. किसी को इस सेवा से बेहतर विकल्प मिल रहा होगा तो इस्तीफा दिया.

नेता अधिकारी की नौकरी आराम की नौकरी नहीं होती. 24 घंटे की ड्यूटी होती है.. नेता बनने के लिए काफ़ी चप्पल घिसना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के चकाई प्रखंड के पेटार पहाड़ी पंचायत गांव के लोग एक मरीज को लेकर खटिया पर इलाज के लिए जा रहे थे जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि वह इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे ।

Share This Article