NEWSPR DESK- NALANDA- सोहसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आशानगर पानी टंकी के ऑपरेटर के रूप में छापेमारी कर जुआ और शराब की पार्टी करते एक वार्ड पार्षद समेत आधा दर्जन जुआरी को गिरफ्तार किया है।
थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ऑपरेटर रूम में हर दिन जुआ और शराब की पार्टी की जाती है इसी सूचना पर छापेमारी की गई जहां से बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद विवेक कुमार विक्की समेत आधा दर्जन लोगों को अंग्रेजी शराब, ताश की पत्ती और 15,000 नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में वार्ड पार्षद व अन्य लोगों ने बताया कि आए दिन दोस्तों के साथ वह जुआ और शराब की पार्टी यहां करते हैं ।गिरफ्तार लोगों के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब,15,240 रुपए ,ताश की पत्ती और 8 मोबाइल बरामद।