करंट लगने से किसान की हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के साथ किया सड़क जाम

Patna Desk

नालंदा,बिहार थाना क्षेत्र के राजा कुआं में करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर बवाल काटा। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजा कुआं निवासी नरेश प्रसाद खेतो के तरफ मवेशी के लिए चारा लाने गए थे। जहां पूर्व से जर्जर तार गिरा हुआ था।इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि पिछले एक साल से बिजली विभाग को कई बार आवेदन देकर इलाके की जर्जर तार को बदलने का आग्रह किया गया था लेकिन बिजली विभाग कानों में तेल डालकर सोता रहा। बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही अधेड़ की मौत हुई है। फिलहाल घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बरबीघा मुख्य बाईपास सड़क को जामकर बिजली विभाग के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारेबाजी कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने इलाके में जर्जर तार को बदलने की भी मांग बिजली विभाग से की है।

Share This Article