माध्यमिक और प्लस टू पैटर्न के तर्ज पर,वर्ग 1 से 8 तक के अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन होगा

Patna Desk

भागलपुर प्रारंभिक शिक्षा के डायरेक्टर के अनुसार वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया इस परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन माध्यमिक और प्लस टू के पैटर्न पर कॉपियां की जांच सेंटरलाइज कर की जाएगी।

इसके लिए कॉपी मूल्यांकन के लिए विक्षक, प्रधान परीक्षक और सेंटर डायरेक्टर नियुक्त किए जाएंगे। सरकार ने एक नई उपलब्धि हासिल करने को लेकर यह व्यवस्था की है। वही यह सारा कार्य इंटर स्कूल नूरपुर जो सीआरसी भी है। इस सीआरसी के अंदर जितने भी प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल है उन सभी स्कूल की सभी कॉपियां आज यहां जमा हो जाएगी और कल यानी शुक्रवार से कॉपी मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वही परीक्षा की प्रगति पत्र को 5 अक्टूबर को होने वाले शिक्षक और अभिभावक मीटिंग के दौरान सारे प्रगति पत्र को अभिभावक के साथ हस्तगत कराया जाएगा। यह जानकारी नूरपुर इंटर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सह सीआरसी संचालक राजकुमार प्रसून्न ने दी।

Share This Article