BIG BREAKING – शक होने पर RPF की टीम ने एक युवक को पकड़ा पास से मिले 44 लख रुपए जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR DESK- Gaya- आरपीएफ के अधिकारी व बल सदस्य (टास्क टीम) द्वारा स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधि एवं निगरानी किया जा रहा था। इसी क्रम में एक व्यक्ति को प्लेटफार्म संख्या वन बी के हावड़ा छोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया।

उक्त व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा जिस पर शक होने पर उसे बल सदस्यों के सहयोग से पकड़ा गया तथा आवश्यक जांच पड़ताल व सत्यापन पश्चात उसने अपना नाम सुमित कुमार अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पिता चित्रु गुप्त अग्रवाल पता महोलिया गांव महोलिया थाना गालूडीह जिला पूर्वी सिंह (झारखंड) बताया तथा उसके कब्जे से बरामद बैग से 24 लाख रुपया कैश भारतीय मुद्रा बरामद हुआ।

बरामद उपरोक्त रुपए के बाबत उक्त उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया तत्पश्चात मौके की कार्रवाई करते हुए बरामद किया गया। आगे उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गया रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी किया गया तो वहां से 28 लाख 84 हजार 300 रुपया बरामद हुआ जिसके बारे में भी उक्त व्यक्ति ने कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया तत्पश्चात मौके की कार्रवाई कर उपरोक्त रुपए को जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 52 लाख 84 हजार 300 रुपया की बरामदगी हुई।

Share This Article