ऑनर किलींग! पिता ने ही करवाई थी युवती के प्रेमी और उसके साथी की हत्या

PR Desk
By PR Desk

बेगूसराय में बखरी थाने की पुलिस ने डबल मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि हत्या में युवती के परिवार के लोग शामिल हो सकते हैं। यह सही साबित हुआ। यहां समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए पिता ने अपनी बेटी की खुशियों का गला घोंट दिया और दो युवकों की हत्या कर समाज में अपनी बचा ली? अब जेल की सलाखें उनके इज्जत को और बढ़ाएगी।

मनोहर कुमार

बेगूसराय। बखरी थाने की पुलिस ने डबल मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। फिल्मी अंदाज से की गई इस सनसनीखेज मामले को पुलिस ने महज घटना के 36 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है । इस वारदात को पूरे फिल्मी अंदाज में प्रेम प्रसंग की वजह से अंजाम दिया गया था।

दरअसल 30 अगस्त की देर शाम बखरी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बागबन पंचायत में चंद्रभागा नदी के समीप दो युवकों का शव पड़ा हुआ है । सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो शव की शिनाख्त डंडारी थाना क्षेत्र के राजीव सदा एवं भगवान सदा के रूप में की गई । जब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ सामने आने लगा। पुलिस के अनुसार डंडारी निवासी राजीव सदा का बखरी थाना क्षेत्र के बागवन निवासी राजगीर सदा की पुत्री संगीता कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और 25 अगस्त को संगीता कुमारी ने राजीव सदा को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी कि यदि वह नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसकी शादी कहीं अन्यत्र कर देंगे। संगीता के बुलावे पर ही राजीव सदा अपने एक मित्र भगवान सदा के साथ बखरी के बागवन पहुंचा।

लेकिन इसी कड़ी में संगीता के चचेरे भाई चंदन सदा एवं संगीता के बड़े बहनोई मुकेश सदा एवं मुकेश सदा का भाई राजेश सदा ने मृतक राजीव सदा एवं भगवान सदा को अपने कब्जे में ले लिया और शराब पिलाने के बहाने अन्यत्र लेकर चला गया फिर इन तीनों आरोपियों के द्वारा संगीता कुमारी के पिता राजगीर सदा को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद राजगीर सदा ने उन तीनों को कहा कि इसकी हत्या कर शव को कहीं अन्यत्र फेंक देने के लिए कहा। राजगीर सदा के आदेश के बाद तीनों आरोपियों ने राजीव सदा की फांसी लगाकर हत्या कर दी और इस बात की कानों कान किसी को भनक न लगे इसलिए तीनों आरोपियों ने राजीव सदा के दोस्त भगवान सदा की भी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को चंद्रभागा नदी के किनारे जंगल में फेंक दिया।

मृतकों के मोबाइल की तलाश में जुटे गोताखोर और आरोपी।

साथ ही साथ सभी आरोपियों ने दोनों मृतक के मोबाइल एवं अन्य सामान को भी चंद्रभागा नदी में फेंक दिया जिसे आरोपियों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।

Share This Article