मिठाई दुकानदार ने फूड इंस्पेक्टर पर लगाया आरोप, करते हैं घूस की डिमांड

Patna Desk

खबर राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां एक मिठाई दुकानदार ने फूड इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में आवेदन दिया है। मामला पटना के कोतवाली थाना से सटे मिठाई दुकानदार ने फूड इंस्पेक्टर पर घुस में मिठाई लेने और रुपए की डिमांड का आरोप लगाया है। इस मामले में दुकानदार के द्वारा कोतवाली थाने में फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ आवेदन भी दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार ललन कुमार जायसवाल ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार जब भी दुकान पर आते हैं। उनकी सेवा मिठाई से करता आ रहा हूं। बीते सोमवार के दिन दुकान पर आए।

मिठाई देकर सेवा की। लेकिन उन्होंने कहा कि अब इससे काम नहीं चलेगा, और 10 हजार रुपए की उन्होंने डिमांड की है। उन्होंने कहा है कि महीने का 10 हजार रुपए देते चलो सब सही रहेगा। नहीं दोगे तो कार्रवाई की जाएगी। वही दुकानदार ललन ने बताया कि दुकान में जब आग लगी थी। उसके बाद से ही इसी तरह से हमलोग दुकान चलाते आ रहे हैं। कभी किसी ने कुछ नहीं कहा। हर सप्ताह मेरी मिठाई की क्वालिटी की भी जांच होती है। प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जा रहा है। इसके बाद आज हर थक के कोतवाली थाना पहुंचे हैं और आवेदन दिया है वहीं कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा आवेदन रिसीव कर मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

Share This Article