स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ छिड़ी जंग!बिजली कर्मियों को लोगों ने गांव से खदेड़ा

Patna Desk

स्मार्ट मीटर को लेकर इस वक्त सियासत गर्म है एक ओर जहां विपक्ष स्मार्ट मीटर को लेकर के विरोध चुका रहा है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा साफ तौर पर यह कह दिया गया है कि स्मार्ट मीटर हर घर में लगेगा स्मार्ट मीटर का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा . इतना ही नहीं बता दे कि अभी साफ तौर पर क्लियर कर दिया गया है कि अगर स्मार्ट मीटर में बिल ज्यादा आता है गरबड़ी देखी जाती है तो फिर इसे लेकर एक्शन भी लिया जाएगा.

बेतिया में स्मार्ट मीटर लगाना बिजली कर्मियों को महंगा पड़ गया है. बता दे ग्रामीणों ने झाड़ू, लाठी और डंडे से कर्मियों को गांव से भगा दिया. बिजली मिस्त्री गांव का लाइट काटने पोल पर चढ़ा उसको भी महिलाओं ने घेर हंगामा किया. मामला योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के ननकार गांव का है. पूरा मामला 5 अक्टूबर शनिवार का है जब बिजली कर्मी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए थे. गांव वालों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद गुस्साए बिजली मिस्त्री ने गांव का लाइन काटने का धमकी दिया और बिजली के के तरफ जाने लगा.

फिर क्या बिजली मिस्त्री की बात शुरू गांव के लोग और भी आकर्षित हो गए और फिर झाड़ू लाठी और डंडे लेकर मिस्त्री के पीछे चल दिए. लाइनमैन पोल पर चढ़ गया.

Share This Article