महिला के पति आनंद और उसके बच्चों ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने आत्महत्या की पति के बयान पर हुआ मामला दर

Patna Desk

NEWSPR DESK- भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद में पटना पुलिस बल में तैनात सिपाही के पत्नी आत्महत्या मामले में पति आनंद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा ।

हालांकि आत्महत्या को लेकर स्थानीय लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं लोगों के बीच चर्चा है कि उनका गला घोटने के बाद फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है मृतका के पुत्र के अनुसार अनजान नंबर के कॉल से मां परेशान होने की बात कही जा रही है पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार मामला ब्लैकमेलिंग से जुड़ा बताया गया है ।

ब्लैकमेल करने का शक मार्केटिंग कंपनी के स्नैपशॉप के एक एजेंट पर जा रहा है इसके जाल में वह मार्केटिंग ऑर्डर के दौरान ही फस गई थी मृतका के पुत्र दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को मोबाइल पर कोई कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रहा था कॉल आने पर मां घबरा जाती थी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कॉल करने वाले से परेशान थी।

मां ने पिता को भी कॉल को लेकर बताया था नंबर ब्लॉक करने के बाद भी अलग-अलग नंबरों से मां को फोन कर तंग किया जाता था
मोबाइल के कॉल डिटेल से पता चलेगा मौत का राज
पुलिस मृतका के मोबाइल के कॉल डिटेल से आत्महत्या और हत्या स्पष्ट कर पाएगी आखिरकार जिस तरह से परिजनों को शक है कि ब्लैकमेलिंग में सुसाइड या हत्या हुई है तो कॉल डिटेल से यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर वह कौन व्यक्ति है जिसने कॉल कर मृतिका को परेशान करती थी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।

जिससे मौत का खुलासा स्पष्ट हो पाएगा मालूम हो कि सच्चिदानंद स्थित किराए के मकान में पटना पुलिस बल में तैनात आनंद के पत्नी सोनी देवी का फंदे से लटकता हुआ सब मिला था इधर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करती थी बता दे की आनंद पहले भागलपुर यातायात पुलिस में तैनात रह चुके है आनंद पुलिस जिला नवगछिया के रहने वाले हैं ।

जबकि मृत्यु का सोनी देवी का मायका कहलगांव में है सोनी देवी सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में एक किराए के मकान में अपने तीन बेटों के साथ रहते थे सोनी देवी पिछले कुछ दिनों से पटना में थी वह भागलपुर लौटे थे आने के चंद घंटे बाद कमरे से सब बरामद हुआ था शंभू पासवान ने बताया कि सही तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैं सामने आ जाएगी फिलहाल फॉरेंसिक टीम और पुलिस टीम छानबीन कर रही है ।

आत्महत्या करने वाली सिपाही की पत्नी सोनी देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया उसने तिलकामांझी के सच्चिदानंद नगर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी महिला के पति आनंद और उसके बच्चों ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने आत्महत्या की पति ने बताया कि एक शख्स उसकी पत्नी को तंग कर रहा था, उसे धमकी दे रहा था आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है मृतका के पति के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।

Share This Article