बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज से शुरू हुआ नामांकन

Patna Desk

बिहार की चार विधानसभा सीटों रामगढ़, बेलागंज, और इमामगंज पर होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। बता दें कि आज से ही इन चारों सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन चारों सीटों पर नामांकन 25 अक्टूबर तक किया जा सकता है वही 13 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

इन चारों सीटों को लेकर एक और जहां एनडीए अपनी तरफ से तैयार है. वही महागठबंधन के तहत राजद तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकता है, जबकि सीपीआई (एमएल) तरारी सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा करने की संभावना है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने तरारी से सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कृष्णा सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है, और सूत्रों के अनुसार पीके जल्द ही बेलागंज और इमामगंज सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं।

इन सीटों पर उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि इनके विधायक 2024 के लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। तरारी, रामगढ़, इमामगंज, और बेलागंज सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच की अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी ।

Share This Article