पटना के मरीन ड्राइव पर करवा चौथ का पूजा करती दिखी महिलाएं

Patna Desk

पटना के मरीन ड्राइव पर रविवार को करवाचौथ के अवसर पर कई सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी आयु और परिवार की समृद्धि की कामना करते हुए पूजा संपन्न की। उन्होंने चंद्रमा को चलनी से देखकर, अपने पतियों के हाथों से जल ग्रहण कर निर्जला व्रत को तोड़ा। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ, जहां हर सुहागिन महिला इस विशेष पर्व का बेसब्री से इंतजार करती है।

करवाचौथ भारत में मुख्य रूप से उत्तर और पश्चिमी राज्यों में मनाया जाता है, लेकिन बिहार में इसका प्रचलन अपेक्षाकृत कम है। बिहार में अधिकतर महिलाएं तीज का पर्व मनाती हैं। हालांकि, करवाचौथ करने वाली महिलाओं का मानना है कि इस व्रत से उनके पति की आयु लंबी होती है और उनका परिवार सुख-समृद्धि से भरा रहता है।यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और शाम को करवा माता और भगवान गणेश की पूजा व कथा सुनने के बाद चंद्रमा का दर्शन कर व्रत खोलती हैं।

Share This Article