आयुष्मान कार्ड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया बड़ा ऐलान, ऐसे मिलेगा लाभ

Patna Desk

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आगामी छठ पर्व के मद्देनजर, दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक विशेष पहल की है। पटना जंक्शन सहित पांच प्रमुख स्थानों—राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, बैरिया बस स्टैंड, और दानापुर रेलवे स्टेशन पर अस्थाई काउंटर लगाए गए हैं, जहाँ लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना जंक्शन पर इस विशेष काउंटर का उद्घाटन किया।

इस काउंटर का संचालन 8 नवंबर तक किया जाएगा। इस विशेष सुविधा के तहत, पात्र लाभार्थियों को केवल कुछ ही मिनटों में उनका आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा। विशेष रूप से उन मजदूरों के लिए यह पहल की गई है जो छठ पर्व के अवसर पर बिहार लौटते हैं, ताकि उन्हें बिना किसी परेशानी के योजना का लाभ मिल सके।यह पहल यह सुनिश्चित करेगी कि जो लोग अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सके हैं, उन्हें यह महत्वपूर्ण सुविधा मिल सके।

Share This Article