पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक फोन नंबर से धमकी भरा कॉल मिला है, जिसमें कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि पप्पू यादव सलमान मामले से दूर रहें, अन्यथा “कर्म और काण्ड दोनों” किए जाएंगे।इस बातचीत में पप्पू यादव ने खुद को सांसद के पीए के रूप में पेश किया और धमकी देने वाले व्यक्ति से पूछा कि “मालिक, क्या आदेश है।” धमकी देने वाले ने यादव को उनके बयानों और ट्वीट्स को लेकर सावधान रहने को कहा।
उन्होंने यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में जैमर बंद करवाकर फोन पर संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है।पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना मिली है। यादव को पहले से वाई प्लस सुरक्षा दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।