दुकान में आग लगने के बाद घरेलू सिलेंडर मे ब्लास्ट, लोगों के बीच मची भगदड़

Patna Desk

भागलपुर में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से दुकान में आग लग गई। हादसे के बाद राहगीरों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति हो गई घटना की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के टीम में डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया मामला जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट का है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गैस चूल्हा रिपेयर दुकान में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया धमाका का आवाज करीब एक किलोमीटर के इलाके में गूंज उठा इसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई घटना का लोगों ने वीडियो भी बनाया है.

जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग भयावह रूप ले लिया रूप ले लिया हालांकि, मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की भी प्रयास किया लेकिन आग भयावाह होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है डेढ़ घंटे के बाद आग पर पाया गया हादसे के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के टीम ने डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया अग्निशमन विभाग के द्वारा दो बड़े वाहन और एक छोटी वाहन को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया था इस हादसे में हजारों रुपए के नुकसान बताया जा रहा है ब्लास्ट का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के एक-दो दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया साथी, हाई टेंशन तार को भी नुकसान पहुंचाया है। मालूम की हाई टेंशन ताड़ में करंट नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है अनुमंडल अग्निशमलय पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि घरेलू गैस रिपेयर करने वाले दुकान में गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई। इसी दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के कारण आसपास के एक – दो दुकान क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के दो बड़े वाहन और एक छोटी वाहन को भेजा गया, करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है। स्थिति सामान्य है।

Share This Article