राजगीर विधानसभा क्षेत्र के नईपोखर समेत तीन जगहों पर 66 लाख की लागत से बनने वाले तीन सडकों का शिलान्यास जदयू से राजगीर के विधायक रवि ज्योति ने किया। इस मौके पर राजगीर विधायक रवि ज्योति ने पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में रहकर एनडीए के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखना सही बात नहीं है। निश्चित रूप से मैं जनता को नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर सबका साथ सबका विकास ईमानदारी के साथ करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने छोटे मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह एनडीए में रहते तो कभी पार्टी विरोधी काम नहीं करते। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के विरुद्ध लिखने पर उनका व्यक्तिगत रूप से लिखना गलत बात है। मंत्री श्रवण कुमार हमारे पार्टी के सीनियर नेता हैं, अगर व्यक्तिगत रूप से मंत्री श्रवण कुमार के ऊपर सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी के द्वारा व्यक्तिगत रूप से कटाक्ष किया जा रहा है, तो निश्चित तौर पर पार्टी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के पार्टी विरोधी काम करने को लेकर पूर्व प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया के ऊपर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इंडी एबका अपना एकनलग रूल और रेगुलेशन है।वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने फोन पर बताया कि उन्हें इसी पार्टी विरोधी कार्य के चलते हैं। पूर्व में ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिला भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई से उनका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट