NEWSPR PATNA DESK: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव को लेकर कमर कसना शुरू कर दिया है. बिहार बीजेपी नेताओं की दो महत्वपूर्ण बैठकें दिल्ली में होने वाली है, जिनमें विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा होगी. पहली बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होगी इसका मुख्य उद्देश्य अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा करना है. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, और अन्य कोर ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे.
वहीं बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. वर्कशॉप में बिहार बीजेपी के सभी नेता भाग लेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के नेताओं को टिप्स देंगे. इसमें सहयोगी दलों के साथ आपसी तालमेल बनाकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा होगी. बता दें गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ एक बैठक की थी. जिसमें बिहार से भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह शामिल हुए.