पैक्स चुनाव में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी खास तौर पर देखने को मिल रही है। बुजुर्ग मतदाता मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहपूर्वक पहुंच रहे हैं। वहीं, महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है.
बता दें की पहले चरण में मुजफ्फरपुर के चार प्रखंड औराई, कटरा, बोचहा और गायघाट में मतदान हो रहा है.मतदान सुबह सात बजे से शुरू है जो की शाम 4:30 बजे तक जारी रहेगा। प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासन और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के बीच मतदाता उत्साहपूर्वक अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं.