सुशांत केस में हुई पहली बड़ी गिरफ्तारी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने हिरासत में लिया

PR Desk
By PR Desk

मुंबई। सुशांत सिंह के मौत के मामले में लगभग तीन माह बाद पहली बड़ी गिरफ्तारी हुई है। एनसीबी ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है। हालांक नारकोटिक्स ब्यूरो इससे पहले ड्रग्स के मामले में जैद विलात्रा,अब्दुल बासित परिहार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इनका सीधा कनेक्शन सुशांत की मौत से नहीं था।

शु्क्रवार की सुबह सुशांत के प्रशंसकों के लिए नई खुशियां लेकर आई, जब एनसीबी की टीम रिया और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर दबिश दी। इस दौरान जांच के बात एनसीबी ने रिया को ड्रग सप्लाई करनेवाले सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है।

शोविक को भी भेजा समन

बताया जा रहा है कि मामले में रिया के शोविक पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पूछताछ में ड्रग पैडलर द्वारा शोविक का नाम लिए जाने के बाद अब उन्हे भी समन भेजा गया है। जिनसे आज पूछताछ की जा सकती है।

Share This Article