वक्फ बिल को लेकर विपक्ष का विरोध पर मंत्री अशोक चौधरी का पलटवार, कहा बिल को लेकर जेडीयू का स्टैंड क्लियर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक कल्याण को लेकर कई योजना बनाई है। वक्फ बिल को लेकर विपक्ष दौरा किए जा रहे विरोध और सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर राबड़ी देवी के तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने ने कहा वक्फ बिल को लेकर जेडीयू का स्टैंड क्लियर है।
जो लोग बिल का आज विरोध करते हैं उनके शासनकाल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट 40 करोड़ रखा था। जिसको नीतीश कुमार जी ने बढ़कर 700 करोड़ किया, उनसे क्या पूछते हैं जिस मुख्यमंत्री ने मद्रास बोर्ड के शिक्षकों को 7 वें पए ग्रेड स्केल दिया उनसे उनकी मंशा क्या पूछते हैं। हर अस्तर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया है आज उनसे लोग सवाल क्यों पूछ रहे हैं जवाब तो उन्हें देना चाहिए जिन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए कुछ किया ही नहीं हो। वहीं राजद कांग्रेस के बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग राजद के तरफ से शुरू हो गई है जिस पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार गिराने की चेष्टा राजद के तरफ से की जा रही थी उसे वक्त इनकी क्या मनसा थी उसे पर अभी जांच चल रही है।