मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात वांछित अपराधी को हथियार सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया. बता दें की गिरफ्तार अपराधकर्मी राम प्रवेश महतो जिले के टॉप 10 अपराधी लिस्ट में शामिल है.
पुलिस के ये सफलता अहियापुर थाना क्षेत्र से मिली, दरअसल सूचना के आधार पर DIU और अहियापुर पुलिस ने हथियार तस्कर और हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना राम प्रवेश महतो को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, कारतूस और एक मोबाइल को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है. मामले की जानकारी सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने प्रेसवार्ता कर दी.