मतदाता सूची सत्यापन कार्य को लेकर हुई बैठक, की गई समीक्षा

Patna Desk

भागलपुर 30 नवम्बर 2024, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची सत्यापन कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वैसे बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया है, उनके सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई, समीक्षा में पंचायत सचिव संदीप कुमार, पंचायत सचिव सोनी कुमारी, सुरुचि कुमारी, दिलीप कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नाथनगर एवं पंचायत सचिव सबौर के कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।

जिलाधिकारी ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए हर हाल में आज ही मतदाता सूची सत्यापन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सत्यापन कार्य पूरा नहीं करने वाले शिक्षक/बीएलओ के विरुद्ध वेतन स्थगन के साथ अनुशासनिक कार्रवाई शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी निलेश कुमार, आईटी मैनेजर पूनम कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article