भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, प्राधिकार पटना प्रमंडल पटना में विशेष शिविर न्यायालय का आयोजन किया गया। उक्त विशेष शिविर न्यायालय में कुल 167 रैयतों के भूमि के मुआवजा का भुगतान किया जाना है, जिसमें से 22 रैयतों को सुनवाई कर उन्हें मुआवजा की कुल राशि 3,79,63,643.34 (तीन करोड़ उन्नाशी लाख तिरसठ हजार छः सौ तैत्तालीस रुपया एवं चौतीस पैसे) का मुआवजा भुगतान आज की तिथि में किया जा रहा है ।
इसमें से तीन रैयत को अबतक 78,32,120/- (अठहत्तर लाख बत्तीस हजार एक सौ बीस रुपए) का भुगतान किया जा चुका है। शेष रैयतों का मुआवजा भुगतान की कारवाई शीघ्र हीं शिविर के माध्यम से हीं किया जाएगा। विशेष शिविर में श्रीमती अपर्णा कुमारी, अंचल अधिकारी अथमलगोला, श्री रंजन चौधरी, विशेष पीठ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, पटना, श्री अरविन्द कुमार सिंह, निबंधक भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, प्राधिकार पटना प्रमंडल पटना तथा श्री शिवानन्द मिश्र, अध्यक्ष सह पीठासीन पदाधिकारी भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, प्राधिकार पटना प्रमंडल पटना उपस्थित हैं।