पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान में 7.600 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी की 65वीं बटालियन के कमांडेंट आरबी सिंह के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर की पहचान कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के राज विराट गांव निवासी मनोज कुमार शाह के रूप में हुई है।
मनोज नेपाल से गांजा लेकर पंजाब ले जाने की योजना बना रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने हरिनगर स्टेशन के सामने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।