प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिसंबर को संसद में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। यह स्क्रीनिंग संसद भवन परिसर के बाल योगी ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे होगी। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे।द साबरमती रिपोर्ट, जो 15 नवंबर 2024 को रिलीज़ हुई थी, 2002 के गोधरा ट्रेन कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है।
इस घटना में 90 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और पूरे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा था कि यह घटना की सच्चाई को उजागर करती है। उन्होंने कहा, “नकली कहानियां ज्यादा समय तक नहीं टिक सकतीं। यह अच्छी बात है कि सच्चाई एक ऐसे तरीके से प्रस्तुत की गई है, जिसे आम लोग देख और समझ सकते हैं।” पीएम मोदी ने फिल्म के कलाकारों, जिनमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा शामिल हैं, की भी तारीफ की।गौरतलब है कि इस फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्मी दुनिया से संन्यास ले लिया है। द साबरमती रिपोर्ट को ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में टैक्स-फ्री घोषित किया गया है।