जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ा प्रहार किया है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर 225 करोड़ रुपये खर्च होने को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर संजय झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तेजस्वी यादव से क्या उम्मीद करें? क्या मुख्यमंत्री को यात्रा नहीं करनी चाहिए या सिर्फ बैठ जाना चाहिए?”संजय झा ने मुख्यमंत्री की यात्राओं का महत्व समझाते हुए कहा कि उनका उद्देश्य विकास कार्यों का निरीक्षण और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान जमीन पर जाकर देखते हैं कि विकास कार्य किस तरह से हो रहे हैं। साथ ही, प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय बनाए रखते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि यात्रा करना आसान काम नहीं है। मुख्यमंत्री ने 4 डिग्री की ठंड से लेकर 44 डिग्री की गर्मी तक में यात्राएं की हैं। तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय झा ने कहा, “यात्राओं को लेकर ऐसा तर्क मैंने आज तक बिहार के किसी नेता से नहीं सुना।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री गांवों में रहकर भी वहां की समस्याओं को समझ चुके हैं।राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करने से संजय झा ने इनकार करते हुए कहा, “उन मुद्दों को छोड़ दीजिए।”