BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने लिया हिरासत में!

Patna Desk

इस वक्त की बड़ी खबर हम आपको बता दे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर को शुक्रवार देर शाम पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। उनके साथ छात्र नेता दिलीप भी हिरासत में लिए गए। इस घटना से बीपीएससी अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ गया है।खान सर ने प्रशासन पर सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि चाहे लाठीचार्ज हो या जेल, लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया वापस नहीं ली जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने ऐलान किया कि यह अनिश्चितकालीन धरना है और वे अभ्यर्थियों के साथ खड़े रहेंगे।अभ्यर्थियों की जायज मांगेंमीडिया से बातचीत में खान सर ने अभ्यर्थियों की मांगों को वाजिब ठहराया। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भी अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

फॉर्म भरने की अंतिम तारीख से पहले सर्वर डाउन हो गया, जिससे लगभग 80,000 उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर सके। उन्होंने प्रशासन से इनके लिए अलग से व्यवस्था की मांग की।नॉर्मलाइजेशन का विरोधखान सर ने जोर देकर कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को रद्द नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बीपीएससी से इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करने की मांग की।भ्रष्टाचार के आरोपखान सर ने बीपीएससी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संस्थान में गड़बड़ी चल रही है और डीएसपी व एसडीएम की सीटें बेची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। परीक्षा में एक जैसे प्रश्नपत्र होने चाहिए ताकि सभी को समान अवसर मिले।आंदोलन अब और तेज होता दिख रहा है, और अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।

Share This Article