मुंगेर मे गंगा पार दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गंगापार तौफिर देवी दियारा में छापेमारी की। जहां दियारा में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अर्द्धनिर्मित हथियार के अलावा काफी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने 09 बेस मशीन, 14 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 04 पूर्ण निर्मित मैगजीन, 04 अर्द्धनिर्मित मैगजीन, 02 ड्रील मशीन, 04 मोबाइल सहित कई उपकरण पुलिस ने जब्त किया। इस दरम्यान फूस की झोपड़ी में हथियार बनाते 04 कारीगरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सभी हथियार निर्माण कारीगर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर बरदह के निवासी बताए जाते हैं। गिरफ्तार चारो कारीगर हथियार निर्माण में पहले से जुटे थे। सभी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुके हैं। इस मामले मे एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार कारीगरों से पूछताछ में पता चला है कि अर्द्धनिर्मित पिस्तौल को फाइनल टच देने के लिए गंगापार दियारा लाया गया था। कुछ दिन पूर्व जेल से बेल पर निकलने के बाद हाल ही में चारो हथियार कारीगरों ने देवी दियारा में आग्नेयास्त्र निर्माण का काम शुरू किया था।अवैध हथियार के कारोबार पर रोक के लिए स्पेशल आर्म्स सेल का गठन किया गया है। पकड़ाए कारीगरों से पूछताछ के बाद पुलिस अनुसंधान में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अर्द्धनिर्मित हथियार कहां से आया था और फाइनल टच के बाद किसे सप्लाई किया जाना था।