अररियाः अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर अररिया सिविल सर्जन कार्यालय के सामने दर्जनों की संख्या में ANM नर्सों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर हंगामा करते हुए प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हंगामा इतना बढ़ गया कि नगर थाना पुलिस और एसडीओ डीएसपी को नर्सों को समझाने आना पड़ा।
बता दें आपको कि विरोध कर रही नर्सों ने बताया कि उन्हें पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में अपने घर परिवार को छोड़कर यहां लोगों की सेवा कर रही है, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वो लोग काफी परेशान हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इसके लिए हम लोग कई बार वरीय अधिकारी से मिलकर वेतन देने की मांग की, लेकिन जब कहीं से कोई फायदा नहीं हुआ तो, अंत में उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। वहीं प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने 7 दिनों में वेतन से जुड़ी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद नर्सों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।
वहीं इस मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग को लिखा गया है लेकिन अभी अलॉटमेंट नहीं आया है, जिसके कारण नर्सों को वेतन नहीं मिल पाया है। जैसे ही एलॉटमेंट आ जाएगा, सभी के बकाये वेतन का भुगतान हो जाएगा।